Pages

Friday, November 30, 2018

Silicate mineral group







 The Silicate Group

The silicate mineral group is of the most important because they continue about 90% of the earth's crust, occurring as the major constituents of most igneous rocks and in appreciable quantities in sedimentary( except limestone) and metamorphic varieties as well.  most common silicate mineral are made up chiefly of a few of the following 9 element Na, K, Al, Mg, Fe, Li, Si and O. These include minerals such as quartz, feldspar, mica, amphibole, pyroxene, olivine, and a great variety of clay minerals.
 Every Silicate mineral contains Oxygen and Silicon. The basic unit in all silicate mineral is the Silicon-oxygen tetrahedron. The silica tetrahedron, a combination of four oxygen atoms and one silicon atom. These are arranged such that planes drawn through the oxygen atoms form a tetrahedron. Since the silicon ion has a charge of +4 and each of the four oxygen ions has a charge of –2, the silica tetrahedron has a net charge of –4.







Type


Similar names


Ratio

Examples


Nesosilicates

orthosilicates, independent tetrahedra or island silicates

Si:O = 2:7
olivevin
Zircon
gypsum
kyanite

Cyclosilicates

Ring silicates

Si:O = 1:3

Beryl and tourmaline ( all hexagonal system)

Inosilicates

Chain silicates

Single chain
Si:O = 1:3
Double chain
Si:O = 4:11


single chain
pyroxenes, Asbestos
Double chain
Enstalite, Amphiboles

Phyllosilicates

Sheet silicates

Si:O = 2:5

Mica, chromite and
kaolinite (Al  is an imp.)

Tectosilicates

Framework silicates and network structure


Si:O = 1:2

Quartz feldspar and felspathoid


Sunday, November 25, 2018


FOLDS  FROM  ANCIENT  ROCKS 


1.  Palaeoproterozic Folds in Overhang Jaspilites, Mt.Isa, Gulf Country, Queensland, Australia.
2.  New Folds in the Empire Formations, Glacier National Park, Montana.
3.  Folds in the Basement Rocks, Flinders Range Southern Australia,
4.  Folds in the Precambrian Formations.
5.  Disharmonic Folds, Tangtse, Ladakh.








Share by geology. Com 

Wednesday, November 14, 2018

ISRO का सैटेलाइट भारत को मोबाइल संचार उपलब्ध कराएगा


इसरो के नाम नई कामयाबी





भारतीय सेटेलाइट GSAT- 6A ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भरी। जीसैट-6ए उच्च शक्ति का एस-बैंड संचार उपग्रह है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार,  14 नवम्बर को 1:56 बजे इसकी लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू कर दी थी। ये सेटेलाइट गुरुवार को लगभग 4:56 बजे जीएसएलवी- एफ08 के साथ प्रक्षेपित किया गया। इस सेटेलाइट का वजन 2140 किलोग्राम है। 




उपलब्धियाँ

  • यह एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट है.
  • यह उपग्रह मल्टी-बीम कवरेज सुविधा के जरिए भारत को मोबाइल संचार उपलब्ध कराएगा.
  • इसकी लांचिंग के बाद हम इसकी बदौलत जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट पर निगरानी रखने में ज्यादा मददगार होगा।
  • जीसैट-6ए सैटेलाइट किसी सामान्‍य संचार उपग्रह से बहुत खास है.
  • जीसैट-6 ए भारत में सैटेलाइट आधारित मोबाइल कॉलिंग और कम्‍यूनीकेशन को बहुत आसान बनाने में दमदार रोल प्‍ले करेगा.
  • जीसैट-6 ए खासतौर पर सेनाओं के बीच दूरस्‍थ स्‍थानों से होने वाली कॉलिंग को आसान बनाएगा.

Monday, November 12, 2018

Border


 India's states share the border :



Pakistan


 Jammu and Kashmir, Punjab, Rajasthan and Gujarat


Afghanistan 


Jammu and Kashmir


China 

Jammu and Kashmir,Himachal Pradesh, Uttrakhand, Sikkim and Arunachal Pradesh


Bangladesh 


Mizoram, Tripura, Assam, Meghalaya, West Bengal


Myanmar


Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram


Nepal 


Uttrakhand, Utter Pradesh,  Bihar,  West Bangal, Sikkim


Bhutan 


Sikkim,  West Bengal,  Assam,  Arunachal Pradesh.



Notes


  •  Bangladesh and India share a 4096 km ,long international border, the fifth longest land border in the world
  • Tripura is surrounded by Bangladesh from three sides. 
  • Redcliffe  line  ---  India and Pakistani 
  • Durand line  ---  India and Afghanistan 
  • MacMohan line  ---  India and China 

Friday, November 2, 2018

दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा


गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनावरण.



सरदार वल्लभ भाई पटेल( Vallabhbhai Patel) की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का 31 अक्टूबर को अनावरण हो गया. उनकी 143 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य समारोह में अनावरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कौटिल्य की कूटनीति और शिवाजी के शौर्य के समावेश थे सरदार पटेल. उन्होंने कहा कि जब सबको लगता था कि देश ऐसे ही बिखरा रहेगा, ऐसे निराशा के दौर में सरदार पटेल ही आशा की किरण थे. अपनी ऊंचाई के कारण यह प्रतिमा अब दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है. दुनिया में अब दूसरे स्थान पर चीन में स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की मूर्ति है, जिसकी ऊंचाई 153 मीटर है. सरकार आमदनी के लिए टिकट भी लगाएगी. यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मूर्ति बनाने वाली कंपनी एलएंडटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, "स्टैच्यू आफ यूनिटी जहां राष्ट्रीय गौरव और एकता की प्रतीक है वहीं यह भारत के इंजीनियरिंग कौशल तथा परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का सम्मान भी है." इस मूर्ति के प्रमुख शिल्पकार 92 वर्षीय राम वी. सुतार हैं.




  • सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए 350 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही अगर आप परिसर में बस की सुविधा लेते हैं तो 30 रुपये और देने पड़ेंगे. 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन करने आने वाले टूरिस्ट सरदार सरोवर डैम, सतपुड़ा और विंध्य के पर्वतों के दर्शन भी कर पाएंगे.
  • चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम अब तक सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था. मगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ने अब चीन में स्थापित इस मूर्ति को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है. 182 मीटर ऊंचे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुना है. 
 For more details 
 https://khabar.ndtv.com/news/file-facts/statue-of-unity-know-all-about-sardar-vallabhbhai-patel-statue-1940505/amp/1?akamai-rum=off

Thursday, November 1, 2018

‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड '



PM मोदी को मिला UN का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड’, बोले- हम प्रकृति में परमात्मा को देखते हैं



PM मोदी को दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक विशेष समारोह में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘‘चैंपियंस ऑफ अर्थ द अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया. संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटारेस ने पर्यावरण के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से सम्मानित किया. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत के लिए बहुत ही गौरव का दिन है, आज संयुक्त राष्ट्र द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को 'Champions of the Earth' का अवार्ड दिया गया. उन्होंने कहा कि हम Earth को Planet नहीं मानते हैं, पृथ्वी हमारे लिए ग्रह नहीं है, पृथ्वी हमारे लिए मां है. भारत में जब भवन बनाए जाते हैं तो भूमि-पूजन किया जाता है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने कहा कि पीएम मोदी ने (पर्यावरण के क्षेत्र में) जिस नेतृत्व का प्रदर्शन किया है, दुनिया में उसकी कमी है. ग्रीन इकोनॉमी का आने वाले दशक में बड़ा योगदान होगा.


Source of the news
https://khabar.ndtv.com/news/world/dust-storms-on-saturns-moon-titan-spotted-for-the-first-time-1922202