Pages

Wednesday, November 14, 2018

ISRO का सैटेलाइट भारत को मोबाइल संचार उपलब्ध कराएगा


इसरो के नाम नई कामयाबी





भारतीय सेटेलाइट GSAT- 6A ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भरी। जीसैट-6ए उच्च शक्ति का एस-बैंड संचार उपग्रह है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार,  14 नवम्बर को 1:56 बजे इसकी लॉन्चिंग की उल्टी गिनती शुरू कर दी थी। ये सेटेलाइट गुरुवार को लगभग 4:56 बजे जीएसएलवी- एफ08 के साथ प्रक्षेपित किया गया। इस सेटेलाइट का वजन 2140 किलोग्राम है। 




उपलब्धियाँ

  • यह एक कम्युनिकेशन सेटेलाइट है.
  • यह उपग्रह मल्टी-बीम कवरेज सुविधा के जरिए भारत को मोबाइल संचार उपलब्ध कराएगा.
  • इसकी लांचिंग के बाद हम इसकी बदौलत जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट पर निगरानी रखने में ज्यादा मददगार होगा।
  • जीसैट-6ए सैटेलाइट किसी सामान्‍य संचार उपग्रह से बहुत खास है.
  • जीसैट-6 ए भारत में सैटेलाइट आधारित मोबाइल कॉलिंग और कम्‍यूनीकेशन को बहुत आसान बनाने में दमदार रोल प्‍ले करेगा.
  • जीसैट-6 ए खासतौर पर सेनाओं के बीच दूरस्‍थ स्‍थानों से होने वाली कॉलिंग को आसान बनाएगा.